No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

गांव की आत्मनिर्भरता को सशक्त करें प्रस्फुटन समितियां: संभाग समन्वयक।

गांव की आत्मनिर्भरता को सशक्त करें प्रस्फुटन समितियां: संभाग समन्वयक।

*सरकार की मंशा को समझ करें ग्राम विकास कार्य: हरिचंद शर्मा*

*प्रकृति का संरक्षण का अभियान है माटी गणेश अभियान: जिला समन्वयक*

*ग्राम विकास में समितियों की भूमिका अहम: जयप्रकाश शर्मा*

भिण्ड। गांव में आत्मनिर्भरता का भाव जगे जिससे हमारे ग्राम सशक्त हो सकें और ग्रामों से होने वाला पलायन रुक सके यह कार्य प्रस्फुटन समितियों का है, इसे तन्मयता से करें। उक्त बात मप्र जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया ने कही। वे मप्र जन अभियान परिषद के माध्यम से आयोजित इस माटी गणेश निर्माण कार्यशाला और प्रस्फुटन समितियां के सह प्रशिक्षण में बोल रहे थे। मेहगांव के जनपद पंचायत सभागार में आयोजित विकासखंड स्तरीय कार्यशाला में जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदोरिया, वरिष्ठ समाजसेवी हरिचंद शर्मा, माटी गणेश निर्माण हेतु प्रशिक्षक के रूप में सुश्री पूजा भदोरिया समस्त विकासखंड में निर्मित पप्रस्फुटन समितियां के सदस्य मेंटर और अन्य समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यशाला का संचालन और आभार मेहगांव विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने किया।
जनपद पंचायत सभागार में बोलते हुए संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि मेहगांव की प्रस्फुटन समितियों के प्रशिक्षण और माटी गणेश प्रशिक्षण में आकर अविभूत हूं। आप सब जानते हैं कि
जन अभियान परिषद हमेशा अभिनव पहल के लिए जाना जाता है वह निरंतर कुछ ना कुछ नवीन समाज को देता है। माटी गणेश की अवधारणा भी यही है। अभी नवांकुर सखियों के माध्यम से जन अभियान परिषद ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी बेहतर काम किया है, और अब ग्राम स्तरीय समितियां के निर्माण में भी परिषद अपनी भूमिका निभा रहा है। ग्राम की समितियों को चाहिए कि वे आत्मनिर्भरता जगाने हेतु कार्य करें। वरिष्ठ समाजसेवी हरचंद शर्मा ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण में समाजसेवी संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। समाज में पनप रही वह वैमनस्यता को समाप्त करने के लिए यह समितियां निरंतर काम करें।उन्होंने कहा जन अभियान परिषद की प्रत्येक पहल समाज में संस्कार देने वाली होती है और इससे समाज को एक दिशा मिलती है। नवांकुर सखी और माटीगणेश यह दोनों कार्यक्रम अभूतपूर्व है।जिला समन्वयक डॉ शिवप्रताप सिंह भदोरिया ने कहा कि पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण का अभियान है माटी गणेश अभियान। इस अभियान के तहत हम आस्थावान होते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी के गणेश का निर्माण कर लोगों को जागरूक करेंगे कि अधिक से अधिक अपने घरों में और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मिट्टी से गणेश निर्माण कर उनकी पूजा करें। विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि ग्राम विकास में समितियों की भूमिका अहम है। आज आप जब वापस जायेंगे तो एक लक्ष्य लेकर जाएंगे कि आपके ग्राम में प्रकृति संरक्षण के साथ नशामुक्ति की बात भी आप करेंगे। कार्यशाला में प्रस्फुटन समितियां के निर्माण संबंधी, नवांकुर सखियों को जो बीज रोपण हेतु दिए गए हैं उनके लालन-पालन संबंधी, नशा मुक्ति संबंधी, पार्टी शिल्प से संबंधित, माटी से गणेश निर्माण संबंधी और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जन अभियान परिषद की कार्य पद्धति, कार्यशैली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति का निर्माण किया गया और लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यशाला का संचालन और आभार मेहगांव विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने किया।

a

Related Articles

Back to top button