No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर ने सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा सेवा पखवाड़ा।

कलेक्टर ने सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा सेवा पखवाड़ा।

कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा। सेवा पखवाड़े का शुभारंभ 17 सितम्बर को होगा। शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी अनुसार रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण, महिला स्वसहायता समूहों/स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शिनी/मेले का आयोजन (वोकल फ़ॉर लोकल), गाँधी जयंती पर खादी उत्पादों की खरीद एवं प्रोत्साहन, “विकसित भारत” थीम पर चित्रकला/वाद-विवाद/निबंध प्रतियोगिता/संगोष्ठी का आयोजन, नमो पार्क/नमो वन/नमो उपवन कार्य किया जाए।
उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित कर कहा कि सभी अपने स्तर पर बैठक आयोजित करें ताकि अभियान का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो सके।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि सभी विभाग कार्यक्रम की सूचना सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों को दें, साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में विनम्रता पूर्वक आमंत्रित भी करें।

a

Related Articles

Back to top button