No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

युवा संगम रोजगार, अप्रेंटिस तथा स्वरोजगार मेला का आयोजन 28 अगस्त को।

युवा संगम रोजगार, अप्रेंटिस तथा स्वरोजगार मेला का आयोजन 28 अगस्त को।
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन भिण्ड एवं जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड, आईटीआई भिण्ड तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के द्वारा युवा संगम (रोजगार मेला, अप्रेंटिस मेला तथा स्वरोजगार) मेला का आयोजन 28 अगस्त 2025 को समय प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक स्थान शासकीय आई०टी०आई लहार रोड़ केन्द्रीय विद्यालय के पास भिण्ड में किया जाएगा। जिसमें पुखराज हेल्थकेयर ग्वालियर, शिवशक्ति वायोटेक गुजरात, एल.आई.सी. भिण्ड, एसआईएस सिक्यूरिटी नीमच, नोकरी फाई डाट कॉम भिण्ड, सावरिया वायो फर्टिलाइजर्स एन्ड कैमिकल्स, क्विक आईटी सांल्यूशन इन कंसल्टेंसी ग्वालियर, गोतम सोलर प्रा.लि. भिवाडी हरियाणा, एक्सिक बैंक गुड़गांव, जमुना ऑटो पाटर्स मालनपुर, चेकमेट सिक्यूरिटी, अग्नि. स्टोक टेक्नोलाजी ग्वालियर, ग्रेट अग्रेनिक डायमंड प्रा०लि० सागर, भारत पे मर्चेन्ट प्रा.लि. ग्वालियर, रविया वर्क फर्स प्रा०लि० लखनऊ एवं कौशल विकास केन्द्र ग्वालियर तथा कौश मोस प्रा.लि.गुजरात के द्वारा शिक्षित आवेदकों की भर्ती की जावेगी।
आवेदक साक्षात्कार के समय 10वीं/12वीं एवं स्नातक की मूल अंकसूची एवं अपने समस्त मूल-प्रमाण पत्र सहित एवं पासपोर्ट साइज के तीन फोटोग्राफ लेकर आवें। प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित होने वाले युवकों को कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

a

Related Articles

Back to top button