भिण्ड के अंशुल ने इंदौर में निशानेबाजी प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड लेकर भिंड का नाम रोशन किया।

भिण्ड के अंशुल ने इंदौर में निशानेबाजी प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड लेकर भिंड का नाम रोशन किया।
निशानेबाजी की सेकंड स्टेट कॉम्पिटिशन बिग बोर की प्रतियोगिता में प्रदेश के इंदौर शहर में सीमा सुरक्षा बल की रेवती रेंज में अयोजित की गई। जिसमें प्रदेश की सभी संभागों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भिण्ड शहर के लाल अंशुल उपाध्याय(मोनू) पुत्र रवि उपाध्याय ने प्रथम स्थान में आके गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया हे।चयन समिति द्वारा बताया गया कि भिण्ड शहर के प्रतिभागी अंशुल उपाध्याय को निशानेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में बिग बोर राइफल, पिस्टल और शॉटगन श्रेणियों में मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें मध्यप्रदेश के प्रतिभाशाली निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।इनकी इस कामयाबी पर शहर के लोगों सहित उनके ईष्ट मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। डॉ डीके शर्मा, देवेंद्र वकील, विनोद कुमार शर्मा, कृष्णा भदोरिया, ईशु चौहान, ओम शर्मा, सोनू उपाध्याय, राघवेंद्र भारद्वाज, अनिल शर्मा, सौरभ शर्मा, आशुतोष शर्मा।