No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हमले को लेकर उन्हें सुरक्षा देने की मांग को लेकर भिंड एसपी ऑफिस में सीएसपी को दिया ज्ञापन, शहर जिला अध्यक्ष धर्मेद्र उर्फ पिंकी भदौरिया, ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल, कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी, डॉ राधेश्याम शर्मा, राहुल भदौरिया, वीरेंद्र यादव सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हमले को लेकर उन्हें सुरक्षा देने की मांग को लेकर भिंड एसपी ऑफिस में सीएसपी को दिया ज्ञापन, शहर जिला अध्यक्ष धर्मेद्र उर्फ पिंकी भदौरिया, ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल, कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी, डॉ राधेश्याम शर्मा, राहुल भदौरिया वीरेंद्र यादव सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

जीतू पटवारी को सुरक्षा प्रदान एवं नशे के कारोबार को खत्म करने की करी मांग।

शहरी एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष सहित कई कांग्रेसी रहे मौजूद।

भिंड कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर 31अगस्त को रतलाम में हुए हमले के विरोध में शहरी जिला अध्यक्ष धर्मेद्र उर्फ पिंकी भदौरिया एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल, कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी, डॉ राधेश्याम शर्मा, वीरेंद्र यादव सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सीएसपी को दिया ज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जीतू पटवारी को सुरक्षा प्रदान कराई जाए,साथ ही नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाया जाए। साथ ही कांग्रेसियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश नशे का गढ़ बन चुका है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं , ताकि प्रदेश नशे से मुक्त हो, इसी के चलते उन पर बार-बार हमले किये जा रहे हैं। कांग्रेस शहर अध्यक्ष धर्मेंद्र उर्फ पिंकी भदौरिया एवं ग्रामीण अध्यक्ष रामशेष बघेल ने चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वह गांधीवादी विचारधारा के साथ-साथ भगत सिंह बनना भी जानते हैं।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button