No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा बिलिंग मैनेजमेंट सिस्टम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा बिलिंग मैनेजमेंट सिस्टम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की ग्वालियर एवं चंबल इकाई के संयुक्त तत्वावधान में “बिलिंग मैनेजमेंट सिस्टम” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भिण्ड में किया गया।कार्यशाला में दोनों इकाईयों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदाकारों ने सहभागिता की। यह कार्यशाला जल उपभोक्ताओं से मासिक जलकर संग्रहण की प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं सुलभ बनाने हेतु आयोजित की गई थी।
गौरतलब है कि कम्पनी द्वारा ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कुल 28 नगरीय निकायों में जल प्रदाय परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें से 10 निकायों में योजनाओं का संचालन एवं संधारण कार्य प्रगति पर है।
कार्यशाला का शुभारंभ परियोजना क्रियान्वयन इकाई, ग्वालियर-चंबल के परियोजना प्रबंधक श्री के.के. शर्मा द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर एवं चंबल इकाई के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य संबंधित सहभागी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में बिलिंग प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने के तकनीकी पहलुओं, उपभोक्ता सेवा में सुधार तथा राजस्व संग्रहण की प्रक्रियाओं को डिजिटल माध्यम से कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इस पर विस्तृत चर्चा की गई।

a

Related Articles

Back to top button