नवागत कलेक्टर आईएएस किरोड़ी लाल मीना ने किया पदभार ग्रहण, कानून व्यवस्था बनाए रखने, सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की प्राथमिकता की कही बात, उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य पर रहेगा फोकस।

नवागत कलेक्टर आईएएस किरोड़ी लाल मीना ने किया पदभार ग्रहण, कानून व्यवस्था बनाए रखने, सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की प्राथमिकता की कही बात, उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य पर रहेगा फोकस- कले।
नवागत कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना ने कलेक्टर भिण्ड का पदभार ग्रहण कर लिया है, वह (2016) बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कलेक्टर ने कहा कि भिंड में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं को नियम अनुसार जरूरतमंदों तक पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी फोकस रहेगा यहां पर बता दें कि
किरोड़ी लाल मीना द्वारा अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल से स्थानांतरित होकर कलेक्टर भिण्ड का पदभार ग्रहण किया गया है। नवागत कलेक्टर इसके पूर्व अक्टूबर 2018 से अप्रैल 2020 तक जतारा एवं बीना में एसडीएम, मई 2020 से अगस्त 2020 तक बुरहानपुर में सीईओ जिला पंचायत, सितम्बर 2020 से दिसम्बर 2021 तक मैनेजिंग डायरेक्टर स्वान व स्टेट डाटा सेंटर, जनवरी 2022 से जुलाई 2023 तक धार में सीईओ जिला पंचायत एवं एडीएम, जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक भोपाल में डायरेक्टर सायबर सिक्योरिटी, फरवरी 2024 से सितम्बर 2025 तक भोपाल में अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के पद पर अपनी सेवाऐं दे चुके हैं।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।