ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग का चोंड़ीकरण न होने की बजह से हो रही दुर्घटनाओं एवं इसके प्रति सरकार के उपेक्षित रवैए को लेकर हुई आक्रोश बैठक-समाजसेवी।

ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग का चोंड़ीकरण न होने की बजह से हो रही दुर्घटनाओं एवं इसके प्रति सरकार के उपेक्षित रवैए को लेकर हुई आक्रोश बैठक-समाजसेवी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ग्वालियर इटावा रोड हाइवे719 को सिक्स लेन में परिवर्तित करने की घोषणा के बाद भी ग्वालियर चंबल संभाग के इस क्षेत्र की घोर उपेक्षा से जन मानस में क्षोभ व्याप्त है।
हाइवे के नाम पर मात्र 30 फुट चौड़ी सड़क पर हजारों की तादाद में हल्के भारी वाहन के लापरवाही पूर्वक संचालन से रोज कई लोग मौत के शिकार हो जाते हैं और कई अपाहिज होकर जीवन भर त्रासदी की पीड़ा झेलते हैं।
इसी विषय में आज फूप में पोखर वाले हनुमान मंदिर पर नगर के वरिष्ठ समाज सेवियों की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें भिंड से पधारे पूर्व सैनिक एवं समाज सेवी सुनील फौजी,जितेंद्र सिंह भदौरिया, राकी तोमर,शिवम पचौरी, कुलदीप भदौरिया,टमटम वाले भैया,पत्रकार आदित्य भदौरिया,के अलावा फूप से पूर्व न,प,अध्यक्ष संतोष शर्मा,,राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सोनी “निडर”,, समाज सेवी राधामोहन श्रीवास्तव, कमलेश त्रिपाठी,मनमोहन सिंह भदौरिया,जयसिंह भदौरिया,अशोक सिंह बघेल,राजेश शास्त्री,अनुराग शर्मा,मोहित सिंह, मन्ना बाबा,आदि अनेक वक्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए हनुमान जी के समक्ष संकल्प लिया कि जब तक हाइवे सिक्स लेन नहीं बनता हम लोग निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।
आज की बैठक के आयोजक सावधान इंडिया के युवा उत्साही पत्रकार अरविंद शर्मा दतावली ने अपना जन्मदिन मनाने से ये कहकर मना कर दिया कि सड़क दुर्घटनाओं में रोज किसी न किसी के घर का चिराग बुझ रहा है,किसी का बेटा बेटी, किसी का भाई बहन, किसी का पति या पत्नी काल कवलित हो रहे हैं ऐसे में अपने जन्मदिन की खुशी कैसे मनाऊं।
राधामोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क पर डिवाइडर आवश्यक रूप से बनाए जाने चाहिए।
वरिष्ठ नेता अशोक सिंह बघेल,संतोष शर्मा ने कहा कि जनहित के मुद्दे पर हम सब मिलकर निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।
अशोक सोनी निडर ने सभी साथियों के जोश और उत्साह को देखते हुए उनके ह्रदय में ऊर्जा भरते हुए उनका आव्हान करते हुए कहा कि,,
आंधियां चलने लगी हैं ज्वार पैदा कीजिए,कंठ में क्रंदन नहीं हुंकार पैदा कीजिए।
आज फिर सजने लगी कुरुक्षेत्र की रण भूमिका, वीर तुम गांडीव में टंकार को पैदा करो।।
इस मौके पर सभी साथियों ने निस्वार्थ परोपकार की भावना से ओत प्रोत होकर गौ माता की सेवा करने वाले गौ टीम के प्रमुख आदित्य भदौरिया, वंटू भदौरिया,ऋषभ भदौरिया, अन्नू शर्मा द्वारा संचालित अस्पताल का अवलोकन करते हुए गौ टीम की सराहना करते हुए माल्यार्पण करके स्वागत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।
साथ ही गौ सेवा के लिए अपना अपना अंशदान भी भेंट किया।




