No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

बेरिहाई माता मंदिर लहरौली पर हुए दशहरा मिलन समारोह में कछवाह घार के एक दर्जन से अधिक गांव के लोग हुए शामिल,चित्रकूट धाम में भागवत कराने का लिया निर्णय,हरी सिंह फौजी को बनाया परीक्षत।

बेरिहाई माता मंदिर लहरौली पर हुए दशहरा मिलन समारोह में कछवाह घार के एक दर्जन से अधिक गांव के लोग हुए शामिल,चित्रकूट धाम में भागवत कराने का लिया निर्णय,हरी सिंह फौजी को बनाया परीक्षत।

भिंड जिले के ग्राम लहरौली गांव की बेरिहाई माता मंदिर पर दशहरा मिलन समारोह में कछवाह घार के बाराकला, पुलावली, नयागांव, सगरा सहित कई गांवों के सेकंडों लोग एकत्रित हुए, इस अवसर पर लोगों ने बेरिहाई माता के दर्शन कर, एक दूसरे को अमीर- गुलाल से तिलक लगाया और दशहरा की शुभकामनाएं दी, साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया। कछवाह घार के लोगों ने चित्रकूट धाम में कथा कराने का निर्णय भी लिया, जिसके लिए सब की सहमति से हरि सिंह फौजी को परीक्षत नियुक्त किया, इस अवसर पर गांव के सरपंच मुनेश राजावत भी मौजूद रहे, लोगों ने मंदिर के लिए पक्की सड़क की भी मांग की है, यहां पर बता दें कि बेरिहाई माता की प्रतिमा करीब 1000 वर्ष पुरानी बताई जाती है यह मंदिर बीसलपुरा एवं लहरौली गांव के मध्य स्थित है, मगर यहां तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है, लोग पगडंडियों के सहारे मंदिर तक पहुंचते हैं, यहां चेत एवं शारदीय नवरात्रि के अलावा सोमवार के दिन भक्तों की भीड़ लगी रहती है, और ऐसी मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button