No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कट्टा-कारतूस सहित फरारी इनामी बदमाश गिरफ्तार

मालनपुर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत चेकिंग के दौरान थाना मालनपुर पुलिस ने मोटर साइकिल से जाते हुए फरार इनामी बदमार को पकड़ कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम पिंटू उर्फ नंदे पुत्र प्रकाश मिधा उम्र 35 साल निवासी सीहौली, थाना महाराजपुरा, ग्वालियर बताया है। जो मालनपुर थाने के अपराध क्र.160/2022 धारा 394 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके, इजाफा धारा 450/398 में पहले से ही फरार चल रहा था, उस र 7500 इनाम भी घोषित था। इस कार्रवाई में मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव, आरक्षक आदित्य सिंह गुर्जर, पंकज तोमर, मंगल सिंह, रामवरन की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button