No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

01 नवम्बर को हर्षोल्लास के साथ एवं समारोह पूर्वक मनाया जाएगा मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस।

01 नवम्बर को हर्षोल्लास के साथ एवं समारोह पूर्वक मनाया जाएगा मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस।

*जिला स्तरीय कार्यक्रम कम्युनिटी हॉल एम.जे.एस. कॉलेज के पास भिण्ड में प्रात:11 बजे से होगा*

*समारोह में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित*

म.प्र.शासन के निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 01 नवम्बर 2025 को मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ एवं समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम कम्युनिटी हॉल एम.जे.एस. कॉलेज के पास भिण्ड में प्रात:11 बजे से आयोजित किया जाएगा। समारोह में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद भिण्ड को सम्‍पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। सभी जिला अधिकारी अपने स्‍टाफ के साथ अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। स्‍थापना दिवस के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्‍य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्‍यावसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, हाई स्‍कूल एवं हायर सेकेण्‍ड्री विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों, जिले के स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों तथा महत्‍वपूर्ण उपलब्धि अर्जित करने वाले स्‍वसहायता समूह विशेष तौर पर आमंत्रित हैं।

a

Related Articles

Back to top button