योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य तभी सार्थकता- धर्मेंद्र सिसोदिया, ग्रामों में नियमित संपर्क से निकलेगा विकास का रास्ता- डॉ शिवप्रताप सिंह।

योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य तभी सार्थकता- धर्मेंद्र सिसोदिया, ग्रामों में नियमित संपर्क से निकलेगा विकास का रास्ता- डॉ शिवप्रताप सिंह।
मप्र जन अभियान परिषद की नवगठित नवांकुर संस्थाओं व परामर्शदाताओं का प्रशिक्षण संपन्न।
ग्राम विकास की अवधारणा को यदि सरकार करना है तो योजना व तरीके से कार्य करना होगा तभी कार्य की सार्थकता सिद्ध होगी उक्त बात मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया ने कही। वे मप्र जन अभियान परिषद जिला भिंड द्वारा जिले की समस्त नवगठित नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं परामर्शदाताओं का प्रशिक्षण के दौरान पीएम एमजेएस कॉलेज के सभागार में बोल रहे थे। इस दौरान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वय अक्षय प्रताप सिंह भदोरिया समस्त विकासखंडों से आए हुए विकासखंड समन्वयक क्रमशः बृजेंद्र शर्मा सुनील कुमार चतुर्वेदी और सोहन सिंह भदोरिया सहित जिलेभर से आए नवांकुर समितियों के प्रतिनिधियों सहित परामर्श दाता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक लहार ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक अटेर सोहन सिंह भदौरिया ने किया।
सत्र की शुभारंभ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया ने सभी समितियों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने प्रत्येक समिति के कार्य, योजनाओं और परामर्शदाताओं की गतिविधियों को विस्तार से समझा और उचित दिशा में कार्य करने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कक्षाओं के नियमित संचालन, फील्ड एक्टिविटी की गुणवत्ता तथा जनहित के कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य तभी सार्थकता होगी। कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए नवांकुर संस्थाओं की भूमिका एवं जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में संस्थाओं को किस तरह विभिन्न योजनाओं पर कार्य करना है, फील्ड वर्क कैसे संचालित किया जाएगा एवं परामर्शदाताओं की क्या जिम्मेदारियां रहेंगी। उन्होंने सभी से सक्रिय, संगठित और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का आह्वान किया। इस प्रशिक्षण उन्होंने संस्थाओं के कार्य, आगामी कार्ययोजना, लक्ष्य एवं यूनिटी रन जैसे प्रमुख विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इसी के साथ उन्होंने यूनिटी रन कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी उपस्थित प्रतिनिधियों के साथ जानकारी साझा की। अंत में वंदे मातरम के गीत के साथ इस प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया।




