No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

सिटी कोतवाली पुलिस की नई पहल, कोचिंग संचालकों एवं छात्रों से किया संवाद।

थाना कोतवाली पुलिस का कोचिंग संचालकों व छात्रों से संवाद।

थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा ने भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपूसे व सीएसपी निशा रेड्डी के निर्देशन में हाऊसिंग कॉलोनी में फायरिंग तथा अन्य अपराधिक गतिविधियां को रोकने हेतु कोचिंग संस्थानों में जाकर संचालकों व छात्रों से किया संवाद।

छात्र छात्राओं को अपराधिक गतिविधियां से दूर रहने की दी हिदायत , आपस में सामंजस्य रख कर पढ़ाई पर ध्यान देने की दी नसीहत

कोचिंग संचालकों को छात्रों को आईडी कार्ड देने, समय समय पर छात्रों से संवाद करने तथा छात्र छात्राओं के बीच किसी भी तरह के लड़ाई झगड़े की सूचना तत्काल पुलिस को देने की दी समझाइश

छात्र छात्राओं को थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने स्वयं का मोबाइल नंबर देकर विश्वाश दिलाया की पुलिस आप की मदद के लिए हमेशा तत्पर है कोई भी परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत करावे।

डायल 100 सेवा की जानकारी देकर डायल 100 से भी किसी भी समय मदद लेने की दी हिदायत।

छात्र छात्राओं के सहयोग के लिए तथा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए हाउसिंग कॉलोनी में पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किया जा रहा है ।

a

Related Articles

Back to top button