No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये पेयजल व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से नियंत्रण प्रकोष्ठ कन्ट्रोल रुम का किया गया गठन।

ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये पेयजल व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से नियंत्रण प्रकोष्ठ कन्ट्रोल रुम का किया गया गठन।

कन्ट्रोल रुम कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड में स्थापित।

कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड ने जिले में ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये पेयजल व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से नियंत्रण प्रकोष्ठ कन्ट्रोल रुम का गठन कर कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड भिण्ड में (कन्ट्रोल रुम) स्थापित किया है। जिसका फोन नं. 07534-244633 है।
कंट्रोल रूम प्रतिदिन प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक चालू रहेगा जिसके प्रभारी के.एन शर्मा प्रभारी सहायक यंत्री मोबाइल नं. 6263632215 है। गठित नियंत्रण प्रकोष्ठ (कन्ट्रोल रुम) पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिसमें सोमवार से शुक्रवार शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक पंप अटेंडर अनिल जैन मो. 9826463384 एवं दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक हैण्डपम्प टैक्नीशियन  गुरूदास यादव मो. 8435666136 की ड्यूटी तथा शासकीय अवकाश के दिन प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक बिल क्लर्क सुरेश सिंह भदौरिया मो. 8964911184 एवं दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक संविदा हैण्डपम्प टैक्नीशियन लाखन सिंह रायपुरिया मो. 7828221165 की ड्यूटी लगाई गई है।

a

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button