खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी,08 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर लिए नमूने।

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी,08 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर लिए नमूने।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिला भिण्ड स्थित दुग्ध डेयरी एवं दुग्ध वाहनों पर कार्यवाही कर नमूने लिए गये।
खाद्य सुरक्षा विभाग टीम द्वारा राजवीर सिंह चौहान ग्राम चाचीपुरा तहसील लहार के वाहन क्रमांक MP07 GA 8368 से मिश्रित दूध, अजय यादव ग्राम जलालपुरा थाना असवार, लहार से मावा, न्यू बालाजी मिष्ठान भंडार ग्राम चौरई लहार से मावा बर्फी, मावा लड्डू, बेसन लड्डू, कमलेश कुमार गुप्ता ग्राम चौरई लहार से मावा, बूंदी के लड्डू, बाबा डेयरी, कृपाल सिंह ग्राम राऊ का पुरा गोरमी के वाहन क्रमांक MP30 G 0839 से मिश्रित दूध, जितेन्द्र सिंह तोमर ग्राम प्रेमपुरा तहसील पोरसा जिला मुरैना के वाहन क्रमांक MP07 GG 9628 से मिश्रित दूध, श्री बांके बिहारी मिष्ठान भंडार गोरमी से मावा बर्फी, मावा लड्डू, बेसन लड्डू, मावा पेड़ा, प्रियांशु ट्रेडर्स, प्रो.-पप्पू कुमार ग्राम दोनियापुरा, गोरमी से शहद का नमूना लेकर कार्रवाई की गई।
कार्यवाही दल में कु. रेखा सोनी एवं रीना बंसल खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड उपस्थित रहीं।




