No Slide Found In Slider.
खेलताजा ख़बरें

सांसद खेल महोत्‍सव का हुआ भव्‍य शुभारंभ, सांसद संध्या राय ने कहा कि खेल जीवन में निखार लाने का सबसे अच्छा माध्यम हैं।

सांसद खेल महोत्‍सव का हुआ भव्‍य शुभारंभ, सांसद संध्या राय ने कहा कि खेल जीवन में निखार लाने का सबसे अच्छा माध्यम हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के खेलो इंडिया और फिट फॉर युवा विकसित भारत अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 के खेल मैदान में सांसद खेल महोत्‍सव का भव्‍य शुभारंभ हुआ।
सांसद संध्या राय के मुख्‍यातिथ्‍य और विधायक भिण्ड के विशेष आतिथ्‍य में सांसद खेल महोत्‍सव का शानदार आगाज हुआ। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे, डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र सौजन्य, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा सांसद खेल महोत्सव का शुभारम्भ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर तथा खुले आसमान में रंगीन गुब्बारे छोड़कर किया गया।
सांसद श्रीमती संध्या राय ने खेल महोत्सव में प्रतिभागी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच और विकास के दृष्टिकोण से शुरू किए गए “खेलो इंडिया” कार्यक्रम के माध्यम से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो गांव-गांव की युवा खेल प्रतिभाओं को उनके हुनर का प्रदर्शन करने का सशक्त मंच प्रदान करेगा। संध्या राय ने इस अवसर पर कहा कि खेल जीवन में निखार लाने का सबसे अच्छा माध्यम है। खेलों में प्रतिस्पर्धा की भावना होती है, जो न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि जीवन के हर पहलू में व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस महोत्सव में पूरी खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखारें और अपने गांव, जिला, संभाग, प्रदेश और पूरे देश का नाम गौरवान्वित करें।
उन्होंने बताया कि खेलों के माध्यम से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है, टीम भावना विकसित होती है और भावी जीवन के लिए जरूरी अनुशासन और समर्पण की सीख मिलती है। खेल यह सिखाते हैं कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है, लेकिन लगातार प्रयास और हिम्मत से सफलता जरूर मिलती है।
सांसद ने सभी खिलाड़ियों को अपने सपनों को साकार करने और नई ऊंचाइयों को छूने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह खेल महोत्सव युवा खिलाड़ियों के लिए अवसरों का द्वार खोलेगा, जिससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने कौशल के प्रदर्शन का मौका मिलेगा। इस प्रकार के आयोजन युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और देश को स्वस्थ, सक्रिय और प्रतिभाशाली नागरिक प्रदान करते हैं।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सांसद द्वारा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। खेल युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

 

उन्होंने कहा कि जब युवा दौड़ेंगे और स्वस्थ रहेंगे, तभी देश भी प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह महोत्सव एक सशक्त कदम है। खेल महोत्सव के माध्यम से युवा अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकते हैं, *अतिथियों ने कराया टॉस* अतिथियों ने महिला रस्साखींच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया। इसके बाद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। खिलाड़ियों के उत्साह ने दर्शकों का मन मोह लिया।

*रस्साखींच में जनप्रतिनिधियों ने दिखाया दम*

रस्साखींच प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा रस्सा खींचकर किया गया। जनप्रतिनिधियों की टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे।

a

Related Articles

Back to top button