अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सूेन घर का ताला तोड़ कर गहने व नगदी चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लहचूरा का पुरा में अज्ञात चोर एक घर का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के गहने सहित नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती नेनू पत्नी राजकुमार जाटव उम्र 38 साल निवासी ग्राम लहचूरा का पुरा ने पुलिस को बताया कि गत रविवार को वह अपने परिवार को साथ कहीं बाहर गई थी, इसी दरम्यान रात्रि में किस अज्ञात चोर ने उसके घर का ताला तोडक़र अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने एवं नगदी चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत 30 हजार रुपए बताई जा रही है।




