No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सूर्या कंपनी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए रोपे जा चुके 400 पौधे

मालनपुर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित स्टील पाइप सूर्या हाईमास्ट में हरियाली महोत्सव से लेकर अभी तक कम से कम 400 पौधे रोपे जा चुके हैं, जिसमें 300 पौधे अमरूद और शेष आम के पौधे देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं सूर्य कंपनी द्वारा 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने में सक्षम रहा है।
सूर्या कंपनी के प्लांट हेड मानसिंह शेखावत, एचआर हेड मुकुल राय व पुरुषोत्तम लाल, क्वालिटी हेड अमरदीप तोमर ने बताया है कि कंपनी द्वारा हमेशा जनहित में कार्य करते हैं अभी फैक्ट्री गेट राहगीरों आम जनता के लिए शीतल जल की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर समाजसेवी विष्णुदत्त शर्मा ने फैक्ट्री परिसर में जाकर एचआर हेड मुकुल राय का फूल माला पहनाकर ने स्वागत किया। इसी क्रम में पाइप डिवीजन प्लांट हेड मानसिंह शेखावत ने कहा कि करोना काल में सूर्या ग्रुप में अपना प्रोडक्शन बंद कर जीवनदायिनी ऑक्सीजन गैस लोगों को मुफ्त में मुहैया कराई थी, जिससे चेक सैकड़ों लोगों की जान बच सकी।

a

Related Articles

Back to top button