No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 को गढूपुरा आएंगे

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया के साथ जिलाध्यक्ष नरवरिया ने कार्यक्रम स्थल ग्राम गढूपुरा में तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण

भिण्ड। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 अप्रैल को भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र अटेर के मण्डल पीपरी ग्राम पंचायत गढूपुरा आएंगे। जिनके भव्य कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए मप्र के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया एवं पार्टी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने संयुक्त रूप से बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर द्वारा भिण्ड आएंगे, जहां ग्राम पंचायत गढूपुरा पूरा में लाड़ली बहना योजना के तहत एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर विशाल मंच, बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, सुरक्षा, मास्क एवं सैनिटाइजर्स, और पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि संपूर्ण जिले से लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम लाड़ली बहना योजना को लेकर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारी संख्या में मातृ शक्ति बहनें भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगी, जहां उनकी सुरक्षा हेतु विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
मंत्री डॉ. भदौरिया एवं पार्टी जिलाध्यक्ष नरवरिया ने कहा कि समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, सम्माननीय जनता, महिलाएं प्रभावी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जिनके आने जाने के लिए भी बहन की व्यवस्था भी की जाएगी। जिनके पास निजी वाहन हैं, वह अपने वाहनों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, जिला मंत्री उपेन्द्र राजौरिया, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह एडवोकेट, जिला महामंत्री अतिराज सिंह नरवरिया भी मौजूद थे।

a

Related Articles

Back to top button