हत्या का आरोपी 15 हजार का इनामी बदमाश ग्वालियर से गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 315 बोर की रायफल बरामद

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए थे। जिनके तारतम्य में एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मौ निरीक्षक उदयभान सिंह यादव, थाना प्रभारी पावई उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह व उनकी टीम द्वारा हत्या के मामले में छह साल से फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी बदमाश को ग्वालियर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त लाईसेंसी रायफल बरामद की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना प्रभारी मौ उदयभान सिंह यादव को सूचना मिली कि देहात थाने के अपराध अपराध क्र.605/2017 धारा 302, 341, 294, 147, 148, 149 भादंवि में छह साल से फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी बदमाश रामांदन पुत्र तेजाराम शर्मा निवासी ग्राम बिरगवां थाना पावई का ग्वालियर में रह रहा है। जिस पर थाना पावई पुलिस द्वारा फरार आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर एक टीम बनाकर ग्वालियर में आरोपी के छिपे स्थान पर दविश देकर पकड़ा व घटना में प्रयुक्त हथियार 315 बोर की लाईसेंसी रायफल बरामद की गई तथा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर भिण्ड आए व अग्रिम कार्रवाई हेतु देहात थाना पुलिस को सूचना किया। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मौ निरीक्षक उदयभान सिंह यादव, थाना प्रभारी पावई उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह, आरक्षक अनिल तोमर, परशुराम रावत, बासुदेव, रविकुमार, आरक्षक चालक सतीश शर्मा थाना पावई की सराहनीय भूमिका रही।




