No Slide Found In Slider.
अपराध

लाखों रुपए कीमती स्मैक सहित आरोपियों को ऊमरी पुलिस ने दबोचा।

लाखों रुपए कीमती स्मैक सहित आरोपियों को ऊमरी पुलिस ने दबोचा।

पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सैना के दिशा-निर्देशन पर मध्य प्रदेश में अपराधो पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सहायता के लिये म०प्र० पुलिस सक्रियतापूर्वक कार्य कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशान्त सक्सैना एवं उपपुलिस महानिरीक्षक कुमार सौरभ के मार्गदर्शन में नागरिकों की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये भिण्ड पुलिस निरंतर कारवाई कर रही है।
इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु सभी जिलो में अवैध मादक पदार्थ अवैध शराब की बिकी, अवैध परिवहन के विरुद्ध प्रभारी कार्यवाही करने हेतु निर्देश किया गया था जिस पर से प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में तथा उपपुलिस अधीक्षक संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में सफलता मिली है।दिनांक 12.10.2023 को थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति उ0प्र0 की तरफ से एक हीरो होण्डा मोटर सायकिल पर अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) लेकर पाण्डरी रोड होते हुए भिण्ड जाने वाले है उक्त सूचना को थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एवं एक पुलिस टीम बनाकर तत्काल मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पाण्डरी नाका पर चैकिंग लगायी गयी उक्त चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा बताये अनुसार मोटर सायकिल न० UP84AJ3899 आती हुई दिखी जिस पर से दो लडके बैठे थे उक्त पुलिस टीम के द्वारा मोटर सायकिल को रोककर दोनो लड़कों की तलाशी ली गई जिनके कब्जे से एक कपड़े के थैले में प्लास्टिक की पॉलीथिन में 155 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) जिसकी कुल कीमत 15,50,000 रुपये की बरामद हुयी जिस पर से थाना उमरी में अपराध क0 279 / 23 घाटा 749 स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) पंजीबद्ध किया गया।
उक्त सम्बन्ध में आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह स्मैक बैचने के लिये जा रहे थे तथा आरोपियो पर पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ खरीदने व बैचने के सम्बन्ध में अलग-अलग जगहों पर अपराध दर्ज है जिनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है। उक्त सम्बन्ध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी खुलाशें होने की सम्भावना है।
जप्त मशरूका का विवरण
1. अवैध मादक पदार्थ ( स्मैक ) 155 ग्राम (15,50,000 रुपये) । 2.एक मोटर सायकिल (हीरो होण्डा स्पलेण्डर क० यूपी84 एजे3899) 80,000 रुपये। कुल मशरुका कीमती 16 लाख 30 हजार रुपये।सराहनीय भूमिका:-थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उ0नि भान सिंह सिसौदिया, उनि मलखान सिंह परिहार, सउनि रघुराज सिंह तोमर, मनोज राजावत आशीष तिवारी आर कुलदीप जाट, आर रिंकू सिंह, आर सन्तोष जाट आर धरमपाल, आर भानूप्रताप ।सायबर सेल टीम-उ0नि दीपेन्द्र यादव, उ०नि० अतुल भदौरिया, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेंन्द्र यादव, आनन्द दीक्षित, यतेन्द्र राजावत, राहुल यादव, हरपाल चौहान की सराहनीय भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button