No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भारी मात्रा में मिलावटी दूध, मावा एवं अन्य सामग्री जब्त

जैतपुरा दूध डेयरी पर असवार पुलिस का छापा

लहार। मिलावट खोरों पर लगातार हो रही कार्रवाई के चलते थाना प्रभारी असवार वैभव तोमर द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा में श्रीकृष्ण नरवरिया की डेयरी पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दूध डेयरी पर लगभग तीस किलो मिलावटी मावा, नकली घी के टीन और दूध में मिलाने वाली सामग्री जब्त कर खाद्य निरीक्षक को सूचना दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए खाद्य निरीक्षक रीना बंसल एवं उनकी टीम ने आकर जब्त माल का सेंपल लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है।

इनका कहना है-
हमें सूचना मिली थी कि असवार थाना क्षेत्र में नकली दूध घी का कारोबार हो रहा है, जिसके चलते आज छापामार कर खाद्य विभाग से सेंपलिंग की कार्रवाई कराई गई है।
वैभव तोमर, थाना प्रभारी असवार

a

Related Articles

Back to top button