No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डकैती की योजना बनाते अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के सात सदस्य दबोचे

19 बाईकें, चार बंदूक, दो कट्टा, कई कारतूस, एक तलवार जब्त

भिण्ड। जिले के मौ थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते अंतर्राज्जीय गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार बंदूक, दो कट्टा, कई कारतूस, एक तलवार तथा 19 मोटर साइकिलें जब्त कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मौ निरीक्षक उदयभान यादव को सोमवार की शाम जरिए मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम भदरौली गुरियाची रोड पर सायनपुरा के पास बरवा नदी की पुलिया के पास बने स्टैप डैम पर कुछ अज्ञात बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर से थाना प्रभारी द्वारा दो टीम बनाकर बताए गए स्थान की घेराबंदी कर देखा तो वहां कुछ लोग बैठे दिखे, जो ग्राम शहरौली में डकैती डालने की बात कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों संतोष पुत्र आशाराम बाल्मीक निवासी ग्राम रतवा मौ, बंटू पुत्र जनक सिंह बाल्मीक निवासी ग्राम रतवा, अजयनाथ पुत्र वीरनाथ निवासी रतवा, विनोद कोरी पुत्र रामभरोसे निवासी रतवा, केशव पुत्र गणेशराम जाटव निवासी रतवा, दिनेश पुत्र लल्लू बाल्मीक निवासी ग्राम किरौली गिजौरी जिला ग्वालियर एवं प्रमोद बाल्मीक पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम किरौली गिजोर्रा जिला ग्वालियर को दबोच लिया गया। आरोपियों के कब्जे से दो बंदूक सिंगल बैरल 12 बोर, एक बंदूक डबल बैरल 12 बोर, एक बंदूक 315 बोर, दो देशी कट्टे 315 बोर के पांच जिंदा राण्उड 12 बोर एवं पांच जिन्दा राउण्ड 315 बोर के तथा 19 मोटर साइकिल जब्त की गई हैं। अरोपियों के विरुद्ध थाना मौ में धारा 399, 400, 402 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध क्र.96/23 कायम किया गया है।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मौ निरीक्षक उदयभान यादव, उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र सिंह, अजय यादव, अरविन्द यादव, सउनि रामविलाश शर्मा, मुन्नासिंह सिकरवार, सुभाष गौतम, हुकम सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार, हेमंत आर्य, आरक्षक गंर्धव गुर्जर, ओमवीर सिंह, अनिल, सत्यप्रताप, सुभाष, भगवत, रंजीत सिंह, अजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button