गांजा चरस सहित कुल 21 लाख की मसूरूका के साथ एसपी के निर्देश पर गोरमी एवं साइबर पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा।

भिण्ड पुलिस ने अवैध चरस एवं गांजा (2 किलो चरस एवं 7 किलो गाँजा) के साथ 01 अन्तर्राज्यीय तस्कर सहित कुल 04 तस्कर को किया गिरफ्ता।
दिनांक 08.01.2022 पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड को प्राथमिकता पर रखते हुये समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना प्रभारियों एवं सायवर टीम को मुखबिर सन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी मेहगाव आर०के०एस० राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोरमी निरीक्षक सुरेश शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत के द्वारा थाना क्षेत्र गोरमी के अन्तर्गत दिनांक 07.01 2022 को मुखदिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा चरस (हशीश) की अवैध रूप से सरकारी कर रहे हैं विर द्वारा बताये गये स्थान हीरापुरा हेड मेहगाव में अवैध नादक पदार्थों का लेन देन होने वाला है मुखबिर द्वारा बार-बार बताया जा रहा था कि जल्दी करो नही तो माल खुर्द-बुर्द हो जायेगा इस पर से तत्काल थाना गोरमी एवं सायवर सेल की टीम रवाना हुई और बताये स्थान को पुलिस टीम पहुंची तो एक प्लेटिना मोटर सायकिल क० एमपी 30 एम0एस0 7928 पर दो व्यक्ति गोरमी तरफ से आते हुये दिखे उन्हें हमराही पुलिस टीम ने चारो तरफ से घेराबन्दी कर पकड़ लिया तथा तलाशी लेने पर 02 किलो चरस (हशीश) बरामद की गयी।
उक्त आरोपियों से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि कुछ गाँजा मेरे घर पर रखा है जिसे पुलिस टीन की मदद से तलाशी लेने पर 07 किलो अवैध गाँजा भी बरामद किया गया तथा 02 आरोपियों को गिर० किया घरस (हशीश) एवं गाँजा तस्करी के आरोप में कुल 04 आरोपी गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों पर अवैध मादक पदार्थों के तहत थाना गोरमी में धारा 8/22.20 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त आरोपियों पर पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी मे सलिप्त है।
उक्त घटना का एक आरोपी शातिर तस्कर है जो गोरमी भिण्ड के अलावा दिल्ली गुरुग्राम में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है उक्त आरोपी को जब भिण्ड पुलिस द्वारा तलाशा जाता था तो शातिर तस्कर दिल्ली में अपने ठिकाने पर छिप जाता था वर्ष 2014 मे गाँजा की अवैध तस्करी में जिला अनिकापल्ली विशाखापट्नम में पकड़ा गया था जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी।बरामद मशरुका .01. 02 किलो चरस (हशीश) कीमती 20,00,000/- रुपये
02 07 किलो गाँजा, कीमती-84,000/- रुपये 03.01 प्लेटिना मोटर सायकिल, कीमती- 56,000 /- रुपये कुल बरामद मालमशरुका कीमती 21.40,000 /- रुपये सराहनीय भूमिका
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी गोरमी सुरेश शर्मा, सायवर सेल प्रभारी उ0नि0 शिवप्रताप सिंह राजावत, उ0नि0 वैभव तोमर, स०उ०नि० सत्यवीर सिह प्रआर0 982 प्रमोद पराशर प्रआर 566 महेश कुमार, प्रआर0, 315 सतेन्द्र यादव, प्रआर0 1007 कोशलेन्द्र, प्रआर0 1076 जितेन्द्र आर 281 आनन्द दीक्षित, आरण 637 राहुल यादव, आर0 69 हरपाल, आर0 851 विजय, आरबा० 1098 अमृत तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




