No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सेना में सेवा रोजगार का साधन नहीं, देश सेवा का संकल्प भी है : ले. सूरोठिया

शा. महाविद्याल मौ में सेना भर्ती मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित

मौ। शासकीय महाविद्यालय मौ में स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ योजना के अंतर्गत सेना भर्ती मार्गदर्शन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट शीतल सूरोठिया (एनसीसी ऑफिसर शा.बापू महाविद्यालय छतरपुर) ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना में भर्ती के माध्यम से वे अपना उज्जवल भविष्य तो बना ही सकते हैं, बल्कि देशसेवा का सुनहरा अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं। ऑफिसर लेवल पर सीडीएस, एनडीए, आईएमए आदि परीक्षाएं यूपीएससी के माध्यम से आयोजित होती हैं। सैनिक भर्ती भी समय-समय पर सेना द्वारा आयोजित होती रहती है। उन्होंने बताया कि सेनाओं में लिखित जानकारी ही नहीं, बल्कि शारीरिक दक्षता और मनोवैज्ञानिक स्थिति सहित व्यक्तित्व की सभी आयामों पर ध्यान दिया जाता है। चंबल क्षेत्र के सैनिकों ने देश और समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। आज हमें आवश्यकता है कि अधिकारी स्तर पर भी हमारी सहभागिता सुनिश्चित हो। अब तो महिलाएं भी बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही हैं और देश की सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बन रही हैं। उन्होंने बताया कि अब अग्नीवीर योजना के माध्यम से बहुत नई आयु में ही भर्ती होकर कुछ वर्षों तक सेवाएं देकर सेवाओं में रहने का अवसर यहां तक कि वापस लौट कर अन्य क्षेत्रों में योगदान देने का मार्ग भी खुल गया है। आईटी सुरक्षा इंजीनियरिंग और पुलिस भर्ती में ऐसे अग्नि वीरों को प्राथमिकता मिला करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ योजना के माध्यम से हम रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और समय-समय पर विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित करते हैं। विद्यार्थियों को अपनी रुचि क्षेत्र को पहले ही पहचान लेना चाहिए और उसमें ही अच्छा करने का काम करना चाहिए।कार्यशाला में 60 छात्र-छात्राएं और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। डॉ. अमित दुबे ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

a

Related Articles

Back to top button