No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की निगरानी हेतु उडऩ दस्ता गठित

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 21 मई को दो सत्रों में आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के संचालन की निगरानी के लिए उडऩ दस्ते का गठन किया है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी।
गठित उडऩ दस्ते दल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम को विद्यावती कॉलेज भिण्ड, आईपीएस अकादमी कीरतपुरा, पातीराम शिवहरे महाविद्यालय भिण्ड, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड यूएस सिकरवार को चौ. यदुनाथ महाविद्यालय भिण्ड, शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड, जैन महाविद्यालय भिण्ड एवं डिप्टी कलेक्टर पराग जैन को जनता कन्या उमावि भिण्ड, शा. मलबा कन्या उमावि भिण्ड एवं शा. उत्कृष्ट उमावि भिण्ड परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गए हंै।
उपरोक्त दल आवंटित समस्त परीक्षा केन्द्रों के समस्त कक्षों की वीडियोग्राफी कराएंगे तथा ऐसे स्थानों की वीडियोग्राफी कराई जाए जो परीक्षा प्रणाली का सुचारू एवं निर्वाध रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक है, किंतु अभ्यर्थी की उत्तर पुस्तिकाओं की वीडियोग्राफी वर्जित रहेगी। उडऩदस्ते के दल के साथ जाने वाले वीडियो ग्राफर के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति द्वारा परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी वर्जित रहेगी। किसी भी घटना की जानकारी कंट्रोल रूम के दूरभाष क्र.07534-230560 पर दी जाए। वीडियोग्राफी की सीडी एवं प्रतिवेदन डिप्टी कलेक्टर अखिलेश शर्मा को सौंपी जाए।

a

Related Articles

Back to top button