लोक सभा चुनाव को लेकर थाना लहार और रेंडर की बॉर्डर मीटिंग संपन्न।

लोक सभा चुनाव को लेकर थाना लहार और रेंडर की बॉर्डर मीटिंग संपन्न।
पुलिस अधीक्षक ड्रा असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन पर थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रविंद्र शर्मा द्वारा बॉर्डर थाने रेंडर (उ. प्र.)के साथ मिलकर चुनाव आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु व स्वतंत्र ,निष्पक्ष निर्भीक, चुनाव संपन्न कराने हेतु बॉर्डर मीटिंग की गई ।बॉर्डर मीटिंग में फरारी, इनामी, निगरानी बदमाशों/ स्थाई वारंटीयो की धर पकड़ करने हेतु एक दूसरे के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए जानकारियां साझा की गई ।चुनाव से पूर्व बॉर्डर पर संयुक्त चेकिंग लगाने हेतु भी सहमति बनी ।थाना रेंडर तथा थाना लहार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थों के परिवहन अवैध हथियारों के परिवहन को रोकने के लिए भी संयुक्त होकर काम करने पर विस्तार से चर्चा हुई ।बॉर्डर मीटिंग में थाना प्रभारी रेंडर राजीव कुमार बैंस तथा थाना प्रभारी लहार रविंद्र शर्मा व दोनो थानो का स्टाफ भी मोजूद रहा ।




