No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

कांग्रेस ने चलाया यूथ जोडो, बूथ जोडो अभियान

गोहद। मिशन 2023 को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे यूथ जोड़ों, बूथ जोडो अभियान के दूसरे चरण में लोगों से संपर्क शुरू कर दिया है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ. राजकुमार देशलहरा और विधानसभा अध्यक्ष बंटी गुर्जर के साथ गोहद विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया। जिनमें अगनूपुरा, बनीपुरा, बगुलरी, खुर्द, खेरिया महानंद, जनोरा, देवसिंह का पुरा, धमसा, गंगादास पुरा, गोहदी आदि गांव शामिल रहे।
इस दौरान मे बूथ स्तर पर युवाओं को जोडऩे का काम किया गया। इस अभियान पर डॉ. देशलहरा ने कहा कि पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा यूथ कांग्रेस से जुडऩे में रुचि ले रहे हैं। विधानसभा चुनाव मे सरकार बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, इसलिए जिलेभर में प्रत्येक बूथ पर युवा कांग्रेस द्वारा युवाओं के बीच पहुंच कर युवाओं को विथ आईवाईसी ऐप के माध्यम से बूथ लेवल पर जोडऩे का काम किया जा रहा है। जिसमें जिलेभर में अभी तक लगभग 780 बूथ पर काम पूरा हो चुका है और गोहद में लगभग 170 बूथ पर ऑनलाइन प्रक्रिया से युवाओं की टीम तैयार हो चुकी है। इस अभियान में जिला उपाध्यक्ष गौतम गहलोत, सौरभ करसोलिया, तहसील शाह, नंदकिशोर नंदू, मंगल शर्मा, चंद्रगुप्त, आशीष शर्मा, प्रवेश शर्मा, अंकित, हरिओम, बंटी शर्मा, निकुल शर्मा, प्रमोद पाल, सतेन्द्र शर्मा आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button