No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कमलनाथ ही हमारे नेता, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव : डॉ.गोविन्द सिंह

भिण्ड। मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि मप्र में कमलनाथ ही हमारे नेता हैं और उन्हीं के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे बयान को लीक से हटकर बनाने पर तुले हुए हैं। जब कि मैंने कहा है कि प्रदेश के प्रमुख नेताओं की बैठक में हम सबने कमलनाथ को अपना नेता मानकर उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लडऩे की सहमति व्यक्त की है। मैंने ये जरूर कहा है कि परम्परा अनुसार विधायक दल की बैठक में नेता का चयन किया जाता है, यदि कहीं कोई दिक्कत आती है तो ही विधायक दल की बैठक में चुनाव होता है।
डॉ. सिंह ने कहा कि जब सभी ने कमलनाथ जी को नेता माना है और मैंने भी माना है, फिर मेरी इस बात को कुछ समाचार पत्रों ने गलत ढंग से प्रकाशित व प्रचारित किया है, मैं ऐसे किसी भी बयान का खण्डन करता हूं जो पार्टी में फूट डालने के मकसद से प्रकाशित किए गए हैं।

a

Related Articles

Back to top button