No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

घर पर लगी टोंटी से मिल रहा पर्याप्त शुद्ध जल

जल जीवन मिशन से ग्राम में आई खुशहाली

महिलाएं बचे हुए समय का अन्य कार्यों में सदुपयोग कर बन रही हैं आत्मनिर्भर

भिण्ड। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना से भिण्ड जिले की जनपद पंचायत अटेर की ग्राम पंचायत परा में ग्रामीण लाभान्वित हुए हैं। अब उन्हें घर पर लगी टोंटी से ही पर्याप्त शुद्ध जल मिल रहा है। पहले एक मटका पानी भरने के लिए भी खासी मेहनत करनी पड़ती थी। कुओं और दूरदराज के जल स्त्रोतों से पानी ढोना पड़ता था, जिसमें विशेषकर घर की महिलाओं और युवाओं का समय बर्बाद होता था, लेकिन अब जल जीवन मिशन योजना से घर पर ही पर्याप्त और शुद्ध पेयजल मिलने से महिलाओं के समय की बचत हो रही है।

ग्राम परा के ग्रामीणजन बताते हैं कि बचे हुए समय का सदुपयोग ग्राम की महिलाएं अब अपने बच्चों की बेहतर परवरिश में करती हैं। पापड़ बनाने, सिलाई करने एवं अचार बनाने जैसे कार्य ग्रामों में कुटीर उद्योग का रूप लेते जा रहे हैं, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर और सशक्त हो रही हैं। दूसरी ओर बच्चों और युवा ग्रामीणों का समय बचने से वे स्कूल और कॉलेज समय पर जाकर अब बेहतर ढंग से पढ़ाई कर पा रहे हैं। शुद्ध पेयजल मिलने से लोग अब बार-बार ज्यादा बीमार भी नहीं होते हैं। अब सभी अधिक स्वस्थ रहते हैं। ग्राम परा के ग्रामीणजन बताते हैं कि घर पर नल लगने से बहुत सुविधा हो गई है। पानी भरने में लगने वाला समय बहुत कम हो गया है। युवाओं को पढऩे का पर्याप्त समय मिल जाता है। स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी शुद्ध पेयजल पहुंचने से बच्चों की उपस्थिति बढ़ रही है। पशुओं को भी ग्रामीण अब घर पर ही पर्याप्त और शुद्ध जल पिला पाते हैं। ग्रामीणों को हुई इस सुविधा के लिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद कर रहे हैं।

a

Related Articles

Back to top button