No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भिण्ड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी : संजीव सिंह

365.03 लाख से बनेगी आईटीआई से विल्हौरा तक सीसी रोड, आधा दर्जन गांव को मिलेगा लाभ

भिण्ड। भिण्ड में विकास करना मेरी जिद है, जिसे मैं लगातार पूरा करता रहूंगा। मैं जब भी भोपाल जाता हूं भिण्ड के विकास के लिए कुछ न कुछ मंजूर करवाकर लाता हूं। फिर चाहे वो बिजली सब स्टेशन हों, शौर्य स्मारक हो, वनखण्डेश्वर मन्दिर का जीर्णोद्धार हो, अकोड़ा का महाविद्यालय हो, ऊमरी का अस्पताल हो, पुल हो, सडक़ें हो, गौशाला हों या फिर पंचायत में नल-जल योजना हो। भिण्ड विधानसभा को प्रदेश की पहली विधानसभा बनाना मेरा सपना है, जिसे मैं आप लोगों के सहयोग से पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। जहां छोटी-मोटी अटकलें आती हैं, कार्य में लेट लतीफी भी हो जाती है, लेकिन उन्हें भी दूर करते हुए पूरा कराया जा रहा है। यह बात सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने ग्राम पंचायत चरथर में 365.03 लाख की राशि से 5.90 किमी की आईटीआई सब स्टेशन से चरथर होते हुए विल्हौरा तक बनने जा रही सीसी रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि इस रोड के बनने से एक गांव नहीं बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा गांव को लाभ मिलेगा। जिसमें विल्हौरा, काशीपुरा, रछेड़ी, कचौंगरा, परसोना, चरथर शामिल हैं। इसके अलावा शहर में भी बहुत तेज गति से निर्माण कार्य चल रहे हैं। प्रत्येक गली-मोहल्ले में खुदी हुई सडक़ों को बनवाया जा रहा है। शहर एवं ग्रामीण में विकास की मूलभूत संरचना, मानव संसाधन के बेहतर उपयोग, जीवन की मूलभूत सुविधाओं के लिए सुनियोजित प्रयास आवश्यक है। हम नए शहर के निर्माण के लिए नई जरूरतों के लिए रोडमैप बनाकर काम करे रहे है। केन्द्र और राज्य सरकार की भाजपा सरकार है, जन सेवा भाव से काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी अंत्योदय योजनाओं से आत्मनिर्भर विकास की दिशा से जोडऩे का कार्य किया है। भिण्ड क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा चुके हैं।

भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष मयूर भदौरिया, नपा विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीक, नपा उपाध्यक्ष भानू भदौरिया, एसडीओ पीडब्ल्यूडी पीके शर्मा, उपयंत्री रविन्द्र सिंह भदौरिया, ठेकेदार शुद्रपाल सिंह भदौरिया, चरथर सरपंच रामवरन सिंह, विल्हौरा सरपंच रविन्द्र सिंह, नयागांव सरपंच रवि कुशवाह, अरविन्द सिंह यादव, फिरंगी तोमर, जितेन्द्र शर्मा, राजवीर सिंह भदौरिया, सदन सिंह कुशवाह, ब्रजेश शर्मा, कल्लू पंडित, शिशुपाल भदौरिया, रामवीर तोमर, हमीर सिंह तोमर, पूर्व सरपंच गुलशेर, बड़ेलला तोमर, जगदीश सिंह राजावत, कुक्कूसिंह, सौमित्र सिंह राजावत, मयंक सिंह राजावत, किशन सिंह कुशवाह, कन्हैया राजावत, सुधाकर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणजन मौजूद रहे।
लाडली बहना योजना के बांटे प्रमाण पत्र
सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ग्राम पंचायत चरथर में लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र बांटे। प्रमाण पत्र देते समय उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के माध्यम से हर गरीब महिला को एक हजार की राशि जून के 10 तारीख को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके खातों में पहुंचाने जा रहे हैं, जोकि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करेगी।

a

Related Articles

Back to top button