No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सफाई कर्मचारियों को माह के प्रथम दिवस को वेतन का भुगतान करने के आदेश का अधिकारी कर रहे अव्हेलना : गुड्डू वाल्मीकि

सफाई श्रमिकों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं करना शासन के आदेश की अव्हेलना तथा वेतन भुगतान अधिनियम 1936 का उल्लंघन

भिण्ड। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू वाल्मीकि ने भिण्ड कलेक्टर को पत्र लिखकर नगर पालिका भिण्ड में पदस्थ सफाई कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने करने की मांग कर निकाय के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि ने बताया कि नगर पालिका भिण्ड में सफाई कर्मचारियों को आज दिनांक तक वेतन का भुगतान नहीं किया जा गया है, जबकि सफाई कर्मचारी भीषण गर्मी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर शहर को स्वच्छ कर आमजन को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। लेकिन नपा भिण्ड के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक सफाई कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जो कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र शासन के आदेश क्र./शाखा-1/स्था./2021/1079 भोपाल दि. 18 जनवरी 2021 के अनुसार सफाई कर्मचारियों को माह के प्रथम दिवस एवं अवकाश होने के कारण अगर कार्य वाले दिन वेतन का भुगतान करने के आदेश की अव्हेलना कर तथा वेतन भुगतान अधिनियम 1936 के अनुसार माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान किए जाने वाले प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है। जिससे सफाई कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब होकर भरण-पोषण करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वेतन का भुगतान शीघ्र किए जाने तथा भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नहीं करने के लिए नपा भिण्ड के अधिकारियों को आदेशित करने की मांग की है।

a

Related Articles

Back to top button