ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
आधा दर्जन बसपा कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

भिण्ड। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की मौजूदगी में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के रिंकू, दिवाकर, प्रदीप कतरोलिया, रूपेश गोयल, सुधीर कतरोलिया कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनको कांग्रेस पार्टी में लाने में वार्ड क्र.छह लहार के पार्षद मिनाज पठान की मुख्य भूमिका रही।
चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
भिण्ड। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद ने सीतला माता मन्दिर खरौआ के तालाब कुण्ड में डूबकर गिर्राज पुत्र वासुदेव बघेल निवासी चक बरथरा की मृत्यु हो जाने पर मृतक के वैद्य वारिस पिता वासुदेव पुत्र मानसिंह बघेल को आरबीसी 6, 4 के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।




