No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

मालनपुर। नेशनल हाईवे कैडबरी कंपनी के सामने यात्री बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटना स्थल पर बडी संख्या में लोगों की भीड एकत्रित होने लगी तभी मालनपुर थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाकर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक रामराज सिंह पुत्र अमर सिंह बघेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम टेटोन थाना एण्डोरी जमना ऑटो कंपनी में मजदूरी पर कार्य करता था, गुरुवार की सुबह छह बजे वह टेटोन गांव से अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.आर.1456 से मजदूरी के लिए मालनपुर आ रहा था, तभी कैडबरी कंपनी के सामने तेजी से आ रही अनियंत्रित यात्री बस क्र. एम.पी.30 टी.7941 के चालक ने बाइक सवार युवक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक के परखच्चे उड गए और युवा की मौके पर ही मौत हो गई और बस चालक बस को तेजी से भगा कर ले गया। मृतक शादीशुदा है, उसकी दो बच्चियां बडी तीन साल और छोटी बच्ची डेढ़ साल की है। मृतक अपने तीन भाईयों में सबसे बडा था और घर में कमाने वाला भी इकलौता व्यक्ति था।

a

Related Articles

Back to top button