No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

न्यायालय कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

भिण्ड। मप्र न्यायालय कर्मचारी संघ के आव्हान पर गोहद न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों ने एक सहयोगी कर्मचारी के साथ हुई मारपीट और अभद्रता के विरोध में शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार गत नौ जून को तहसील लहार में पदस्थ तृतीय श्रेणी कर्मचारी विपिन दोहरे के साथ पीठासीन अधिकारी कौस्तुभ खेड़ा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई। इससे कर्मचारियों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस संबंध में मप्र न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर 15 एवं 16 जून को काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए कर्मचारियों द्वारा उच्च न्यायालय से मांग की गई कि इस प्रकार की अभद्रता एवं न्यायालय कर्मचारी से मारपीट किए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाए। विरोध प्रदर्शन में अशोक गुप्ता, मनोज शर्मा, अरविन्द शर्मा, विष्णु सोनी, अरुण बोरसे, आलोक श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, रवीशंकर निगम, साजिद खान, दीपक कुमार जाटव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button