प्रशांत ठाकुर बने एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष

भिण्ड। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की अनुशंसा पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंकित तोमर ने प्रशांत ठाकुर को एनएसयूआई लहार का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया है।
प्रशांत ठाकुर ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की मंशा के अनुरूप खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा, संगठन के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगा। लहार में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को एनएसयूआई में जोडने का काम किया जाएगा और आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने का काम करूंगा। अपनी नियुक्ति पर प्रशांत ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह, अमित प्रताप सिंह, अनुरुद्ध प्रताप सिंह का आभार व्यक्त किया। बधाई देने वालों मे अबेस खान, राजप्रताप, गौरव झा, अनीस अहमद, दीपक भटेले, जिला सचिव सिद्धार्थ राजावत, विधानसभा अध्यक्ष छोटू राजावत, अनिल राजावत, माधव यादव, राहुल कुशवाह, ब्लॉक अध्य्क्ष दबोह आलमपुर रामकुमार कुशवाह, शिवम दीक्षित कैथा प्रमुख हैं।




