No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उमस भरी गर्मी में बार-बार बिजली गुल होने से लोग परेशान

तूफान आने से जंफर टूट रहे, जिससे बिजली हो रही गुल

मालनपुर। मालनपुर नगर में बिजली की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। मेंटीनेंस के नाम पर किसी भी समय बिजली गुल हो जाती है, जिससे इस भीषण गर्मी एवं उमस में लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
बता दें कि कस्बे में 24 घण्टे में ज्यादा से ज्यादा लगभग 15 से 20 घण्टे बिजली मिल रही है, जिससे छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। बिजली के उपकरण दिनभर बंद पड़े रहते हैं, इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर टीव्ही, फ्रिज, कूलर, प्रेस, वॉशिंग मशीन सही कराने के लिए दिनभर लोग चक्कर लगाते रहते हैं, लेकिन कार्यालय में बैठे बिजली विभाग के आला अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं। मालनपुर नगर में लगभग 3800 बिजली कनेक्शन हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में तीन हजार, ग्रामीण क्षेत्र में 800 हैं। जिसमें कुल मिलाकर छह लाख यूनिट बिजली खपत होती है। पूरे नगर में लगभग एक करोड़ रुपए बिल आता है, मगर मालनपुर नगर में 40 प्रतिशत ही बिजली बिल जमा किया जा रहा है, हर महीने 60 प्रतिशत बिल बकाया रहते हैं।
स्थानीय निवासी मनोज शर्मा का कहना है कि किसी वक्त बिजली कटौती की जाती है, जिससे गर्मी के कारण हमारे बच्चे की तबीयत खराब हो गई। वहीं संजू जाटव ने बताया कि ऐसी उमस भरी गर्मी में बिजली गुल हो जाने से परेशानी उठानी पड़ रही है, अगर बिजली समस्या ठीक नहीं हुई तो मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा। राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक रजक ने कहा कि हमारी छह महीने की बच्ची बिजली कटौती कारण बार-बार बीमार पड़ रही है।
बिजली कटौती का कारण
बिजली विभाग अधिकारी हरीश मेहता ने कहा कि तूफान आ जाने से बिजली के तार टूट गए थे, जिस कारण बिजली की व्यवस्था पर असर पड़ा है। जल्द सही करवा कर क्षेत्रवासियों को 24 घण्टे बिजली मुहैया कराई जाएगी।

a

Related Articles

Back to top button