थाना सिविल लाइन एवं महिला पुलिस थाना जिला में आयोजित किया गया वृक्षारोपण, एसपी ने भी लगाया पौधा।

थाना सिविल लाइन एवं महिला पुलिस थाना जिला मुरैना में आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम ।
दिनांक 22.01.2024 को अयोध्या में आयोजित भगवान श्रीराम जी की मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के क्रम में मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त दिशानिर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना परिसर में नियमित साफ-सफाई, स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु थाना परिसर में वक्षारोपण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में क्रमशः दिनांक 21-22 जनवरी 2024 को थाना सिविल लाइन जिला मुरैना एवं महिला पुलिस थाना जिला मुरैना म वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये, उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना, राकेश गुप्ता नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना, बिन्दु परमार उपुअ महिला सुरक्षा शाखा द्वारा स्वयं अपने हाथों से वृक्षारोपण किया गया एवं कार्यवाहक निरीक्षक वीरेश सिंह कुशवाह थाना प्रभारी सिविल लाइन, कार्य. निरीक्षक डिम्पल मौर्य थाना प्रभारी महिला थाना जिला मुरैना एवं उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी थाना सिविल लाइन परिसर एवं महिला पुलिस थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान लगभग 350 फलदार एवं छायादार पौधे पुलिस स्टाफ द्वारा लगाए गए।




