No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महिला की सतर्कता से ऑटो में गहने व रुपए चुराने वाली दो महिला चोरी पकड़ीं

एसपी ने साहसी महिला को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

भिण्ड। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत ऑटो एवं यात्री वाहनों में बैठकर महिलाओं के पर्स और सूटकेश से नगदी, जेवरात चोरी करने वाली महिला गैंग की दो सदस्यों को भिण्ड पुलिस ने एक साहसी महिला की सतर्कता से गिरफ्तार कर चोरी हुए रुपए व गहने सहित तीन लाख का मशरूका बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने साहसी महिल ज्योति नागर व ऑटो चालक विकास नागर को बहादुरी व ईमानदारी के लिए प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया है।

जानकारी के अनुसार ऑटो में बैठी चालक की पत्नी ज्योति को फूप से बैठी एक महिला पर ऑटो में सफर कर रही एक वृद्ध महिला के पर्स से चोरी करने का शक हुआ, तो उसने अपने मोबाइल चालू करके वीडियो बना लिया। ऑटो जैसे ही भिण्ड थाना सिटी कोतवाली के सामने रुका तो ज्योति ने वृद्ध महिला से उसका सामान चैक करने को कहा। वृद्ध महिला बिटोली शर्मा ने अपना पर्स चैक किया तो गहने व नगदी गायब थे, तब ऑटो चालक विकास की पत्नी ज्योति ने पुलिस को बुलाकर उक्त महिला चोर करे पकड़वाया। इस बीच मौका पाकर चोर गैंक की एक सदस्य वहां से निकल गई, जिसे सिटी कोतवाली पुलिस ने ढूंढकर पकड़ा तथा चोरी गया मशरूका दोनों महिलाओं से बरामद किया।

a

Related Articles

Back to top button