No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चोरी की बाईक सहित दो आदतन अपराधी गिरफ्तार

शहर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत गौरी किनारे से चोरी की मोटर साइकिल सहित दो आदातन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
जानकारी के अनुसार गत 24 मार्च को फरियादी विजय कुमार पुत्र राजवीर बरुआ उम्र 50 साल निवासी महावीर गंज भिण्ड ने शहर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि साढ़े आठ बजे कोई अज्ञात चोर मेरी बजाज प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.के.4157 मेला ग्राउण्ड भिण्ड के पास से चुरा ले गया। जिस पर अपराध क्र.99/23 धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। रविवार को शहर कोतवाली निरीक्षक शिव सिंह यादव को जरिए मुखरिबर सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक चोरीकी मोटर साइकिल बेचने के लिए गौरी किनारे पर खड़े हैं। थाना प्रभरी ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर रवाना की, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.के.4157 बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनसे चोरी की अन्य मोटर साइकिलों संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक शिवसिंह यादव, उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, प्रधान आरक्षक राकेश भदौरिया, रमाकांत शर्मा, आरक्षक अभिषेक यादव, दीपक राजावत, अमन राजावत, सुनील की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button