जून तक एक साथ हो सकते हैं पंचायत एवं निकाय चुनाव, राज्य निर्वाचन की मीटिंग संपन्न।

पंचायत एवं निकाय चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक संपन्न, जून तक हो सकते हैं चुनाव।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक बुलाई गई, इसमें आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। राज्य निर्वाचन की मीटिंग के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि 23 या 24 मई तक अधिसूचना जारी हो सकती है। जून में हो सकते हैं पंचायत एवं निकाय चुनाव। राज्य निर्वाचन ने एक साथ चुनाव कराने की कही बात। राज्य निर्वाचन आयोग की चुनावों को लेकर 12 मई को कलेक्टरों के साथ हो सकती है बैठक। यह बात राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहीं।इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना विदेशी दौरा निरस्त कर दिया है। वहीं भाजपा और कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वही कुछ बुद्धिजीवियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रिव्यू पिटिशन की गुंजाइश बहुत कम बची है, अतः जून तक चुनाव होने की संभावनाएं बनी हुई है।




