No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नारी सम्मान योजना के फार्म भरने महिलाओं ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा

भिण्ड। शहर में देहात थाने के सामने हनुमान मन्दिर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव कल्पना मिश्रा के नेतृत्व में नारी सम्मान योजना के फार्म भरने कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें खास बात देखने में आई कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महिलाएं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा नारी सम्मान योजना के फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें बढ-चढकर हिस्सा लेते हुए अपने-अपने फार्म भरने के लिए एकत्रित हुईं। इस शिविर में लगभग 100 से अधिक महिलाओं के फार्म भरे।
महिलाओं ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह द्वारा लाडली बहना योजना में उम्र की पाबंदी होने एवं कई नियम शर्तें लागू की गई हैं, जिससे हर महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लेकिन कमलनाथ की नारी सम्मान योजना में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे यह योजना महिलाओं को काफी हद तक भा रही है।

a

Related Articles

Back to top button