पेट्रोल पंप पर कर्मचारी की हत्या का प्रयास एवं लूट करने वाले आरोपी को गोरमी पुलिस ने पकड़ा।

गोरमी थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर हत्या का प्रयास एवं लूट करने वाले आरोपी को पकड़ा।
अज्ञात आरोपी को मय हथियार के पकड़ा।
315 बोर का कट्टा मय लूटी गई हिस्से की रकम 04 घण्टे के अन्दर ग्राम हरीक्षा के पास से किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं एसडीओपी मेहगाव आरके०एस० राठौर के मार्ग दर्शन में गम्भीर अपराध घटित करने वाले आरोपियों की धरपकड अभियान के तहत थाना गोरमी पुलिस ने कुशुम फिलिंग पेटोल पम्प गोरमी से पैसा लूटकर गोली मारने वाले हत्या का प्रयास करने वाले अज्ञात तीन आरोपियों में से एक आरोपी को मय हथियार 315 बोर का कट्टा, जिंदा राउण्ड व लूटी गई रकम के हिस्से में से 5000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकिल सहित पकड़ा।
दिनांक 06.08.23 को थाना गोरमी के अन्तर्गत कुशुम फिलिंग पैट्रोल पम्प गोरमी में समय करीब सांय 7 बजे पल्सर मोटर सायकिल से आये तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा कैविन में कैशियर को पिस्टल से गोली मार कर रुपये लूट लिये एवं मोटर सायकिल से ग्राम दोनियापुरा तरफ भाग गये। फरियादी आसीन खाँ की रिपोर्ट पर थाना गोरमी पर अपराध का 219 / 23 धारा 307,394.34 भादवि 11/13 एमपीडीपी एक्ट कायम किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना गोरमी एवं सायवर सेल की संयुक्त टीम को तत्काल आरोपीगणों की पतारशी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि अज्ञात लुटेरे मोटर सायकिल से ग्राम सुनारपुरा चौराहे से ग्राम हरीक्षा की तरफ जा रहे है सूचना पर से हमराही बल के द्वारा ग्राम हरीक्षा से पहले मोड़ पर चेंकिंग लगायी गयी तथा कुछ देर बाद एक मोटर सायकिल पल्सर पर तीन व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये, आरोपी पुलिस टीम को देखकर मोटर सायकिल छोड़कर भागने लगे उनका पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जिसने घटना करना स्वीकर किया एवं व्यक्ति की तलाशी लेने पर लूट के हिस्से के 5000 रुपये एवं एक कट्टा 315 बोर मय जिन्दा राउण्ड के बरामद किया गया तथा अन्य दो बदमाश रात के अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे जिनकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही है। जप्त मशरूका का विवरण एक कट्टा 315 बोर
2. एक जिन्दा राउण्ड 315 बोर 3. घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल (पल्सर) लूटी गयी रकम का 5000 रुपये।
सराहनीय भूमिका उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी गोरमी निरीक्षक बृजेन्द्र सेंगर, थाना प्रभारी असदार उ0नि० बैभव तोमर, उ०नि० मनीराम नादिर, सायबर सेल उ0नि0 दीपेन्द्र यादव, उ0नि० शिवप्रताप राजावत, स०प०नि० सत्यवीर सिंह, सउनि पूरन सिंह बघेल, प्रआर0 1007 कोशलेन्द्र, प्रचार 295 मनीष, आर0 785 पंकज आर01126 रविन्द्र आर0 704 मुनेश सेंगर, आर0 905 योगेन्द्र, आर 293 शेर सिंह, आर0 440 उमेश, आरचा 1098 अमृत तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

