दृढ़ संकल्प और कडी मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है : राज्यमंत्री भदौरिया

भिण्ड। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में शा. एकीकृत हाईस्कूल मेहगांव में स्कूूल शिक्षा विभाग द्वारा तीन दिवसीय स्कूल चलें हम अभियान के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर कहा कि अगर आप किसी भी कार्य को एकाग्रता के साथ करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। विद्यार्थी अपने सपनों या लक्ष्यों को पूरा करने में सफल होने की उम्मीद करता है, वह जीवन में सफलता हासिल करना चाहता है, दुनिया को दिखाना चाहता है कि वह किसी से कम नहीं है पर सफलता पाने का सही रास्ता न जानने के कारण सफलता मिलना मुश्किल होती है। लेकिन दृढ़ संकल्प और कडी मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सफलता यूं ही नहीं मिल जाती, इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना चाहिए, प्रतिदिन और नियत समय पर स्कूल जाना चाहिए, शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा को अच्छे से ग्रहण करना चाहिए और कुछ आदर्शों को अपने जीवन में आदत के रूप में अपनाना चाहिए। इन नियमों को अपनी आदत बना लें ताकि आप सफलता की बुलंदियों को छू सकें। उन्होंने कहा कि आप कोई भी काम तब तक अच्छे से नहीं कर सकते जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, आपको विश्वास होना चाहिए कि आप बेहद मजबूत हैं। अपने आप को किसी से कम मत समझो बल्कि अपने आप को बेहतर समझो। गलतियों को स्वीकार करना ही सफलता की ओर एकमात्र कदम है, गलतियों को समझने से नई सीख मिलती है जिससे गलतियों को फिर से टाला जा सकता है और सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है।



