No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड। साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक नवागत कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान एसपी मनीष खत्री, एडीएम राजकुमार खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नवागत कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में सामान्य निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत पंजीयन की कार्रवाई की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबल योजना अंतर्गत पेंडिंग कैश एवं पेमेंट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने 15 अगस्त की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर जिले की ग्रेडिंग में सुधार लाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन की जनहितैषी योजनाओं को प्राथमिकता से लें और संबंधित अधिकारी दिए गए दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें।
उन्होंने विकास पर्व, लाडली बहना योजना, जल जीवन मिशन, संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं, अभियान, इंटर डिपार्टमेंट समन्वय बिन्दु, सहित अन्य समय सीमा संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा की।

a

Related Articles

Back to top button