No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आज के दौर में समाज को संगठित रहने की आवश्यकता : संजीव सिंह

श्रीवास सेन समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण

भिण्ड। शहर के हैवदपुरा रोड पर श्रीवास सेन समाज भिण्ड के तत्वावधान में सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने इस सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर समाज को सौंप दिया।
श्रीवास सेन समाज के सामुदायिक भवन लोकार्पण में पधारे विधायक संजीव सिंह ने सेन समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में समाज को संगठित रहने की आवश्यकता है। लोकतंत्र के इस देश में पूछ उसी की होती है जो संगठित होते हैं, अलग-अलग पार्टियों और संगठनों को कोई नहीं पूछता। पुष्प माला में जिस प्रकार फूल संगठित हैं, उसी तरह समाज के प्रत्येक व्यक्ति के एकजुट होकर दिखाना है, तभी आपके समाज की पूंछ परख होगी। मंगलवार को विधायक संजीव सिंह ने आठ लाख 47 हजार 950 रुपए की राशि से श्रीवास समाज को सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में रामबाबू श्रीवास, शंभूदयाल श्रीवास, रामरतन श्रीवास, पुरुषोत्तम श्रीवास, मावाशीलाल श्रीवास, श्रीलाल श्रीवास, पंकज पार्षद, ओमप्रकाश श्रीवास, शिवचरन श्रीवास, जगदीश श्रीवास, धर्मेन्द्र श्रीवास, नीतू यादव, सुरेश रौन, विश्राम श्रीवास सहित सेन समाज के सैकडों लोग मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button