धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य
माता सती ने घोर तपस्या कर भगवान शिव को पति रूप में पाया

मेहगांव। नगर के खेड़ापति हनुमान मन्दिर पर चल रही 21 दिवसीय शिव महापुराण की कथा में सप्तम दिवस सती जन्म, बाल लीलाओं के साथ सती चरित्र का सुंदर प्रसंग को सुनाया गया।
आचार्य जगमोहन शास्त्री ने बताया कि ब्रह्मा पुत्र प्रजापति दक्ष और प्रसूति देवी के यहां माता सती का जन्म हुआ और माता सती ने अपने बचपन काल से ही भगवान शिव की पूजा बड़ी भक्ति भाव से की और भगवान शिव से वरदान मांगा कि आप हमें पति रूप में मिलो, भगवान शिव के साथ मैया सती का विवाह हुआ। मन्दिर के महंत 1008 शांतिदास महाराज ने बताया कि हनुमान जी और भोलेनाथ की कृपा से क्षेत्र में मानव कल्याण निरंतर होता रहे, 15 वर्षों से श्रावन मास में श्रीमद् भागवत कथा एवं शिव महापुराण कथा होती चली आ रही है। कथा सुनने के श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।




