जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी को थाना ऊमरी के अपराध में पुलिस द्वारा नोटिस तामील कराया।

जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी को थाना ऊमरी के अपराध में पुलिस द्वारा नोटिस तामील कराया।
दिनांक 27.04.24 को कनावर रोड थाना ऊमरी लोकसभा क० 02 भिण्ड दतिया के चुनाव प्रचार में आमसभा के दौरान जीतू पटवारी द्वारा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के निजी जीवन के संबंध में आक्षेप एवं तथ्यों का वक्तव्य दिया गया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जिला भिण्ड द्वारा आदर्श आचार संहिता (MODEL CODE OF CONDUCT) में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाये जाने पर जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध थाना ऊमरी में दिनांक 04.05.24 को अप०क0 112/24 धारा 188 भादवि, 123 (4) लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
जीतू पटवारी का भाषण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के विपरीत पाये जाने से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा न्यायालय में परिवाद पत्र जारी किया गया। थाना ऊमरी द्वारा आरोपी के विरुद्ध जारी 41ए सीआरपीसी का नोटिस इंदौर में तलाश कर तामील कराया गया एवं आरोपी को एपमी/एमएलए कोर्ट में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




