No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महिलाओं को सशक्त बनाने पहला मास्टर क्लास आयोजित

ग्वालियर। महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वन-डे मेक-अप मास्टर क्लास का आयोजन रविवार को होटल डाउन टाउन ग्वालियर में किया गया। जिसमें डबरा, गोहद, झांसी एवं ग्वालियर से लगभग एक हजार प्रतिभागी सम्मलित हुए।
मास्टर क्लास में प्रतिभागियों ने मेक-अप थ्योरि एवं ब्राइडल मेक-अप की प्रेक्टिकेलिटी सीखी और समझी। प्रतिभागियों की मानें तो इस प्रकार की मास्टर क्लास का आयोजन ग्वालियर में पहली बार हुआ था। जिसका शुल्क मात्र 200 रुपए था। इसके अगले चरण में भाग लेने के लिए आप ओरि स्टूडियो से मोबाइल नं.96854-63139 पर संपर्क कर सकते हैं।
मास्टर क्लास की आयोजिका एवं ओरि स्टूडियो ग्वालियर की संस्थापिका मुस्कान शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्वालियर संभाग क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, इस पहल के तहत मुस्कान अगले एक वर्ष मेें एक हजार से भी अधिक महिलाओं पर प्रभाव डालने का लक्ष्य रखती हैं। मास्टर क्लास के अंत में सभी प्रतिभागियों को मेक-अप एक्सपर्ट एवं खास अतिथि श्रीमती वंदना शर्मा द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

a

Related Articles

Back to top button