No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रेत का अवैध परिवहन करते 22 चक्का डम्पर पकडा

अमायन पुलिस ने की कार्रवाई

मेहगांव। अमायन थाना पुलिस ने चोरी करके रेत का अवैध परिवहन करने वाले 22 चक्का डंपर को मय रेत के बरामद पुलिस ने चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी अमायन ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात्रि में उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राजबरेठी गांव के पास से रेत से भरा एक 22 चक्का डंपर निकलने वाला है। जिसकी सूचना मिलने पर उन्होनें एसडीओपी मेहगांव को अवगत कराया तथा पुलिस बल के साथ राजबरैठी गांव में चेकिंग पॉइंट लगाया। तभी एक 22 चक्का डंपर क्र. यू.पी.75 बी.टी.4871 आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोककर चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम देशराज सिंह पुत्र रामअवतार सिंह परिहार उम्र 27 साल निवासी ग्राम नयागांव, थाना पिनाट, तहसील वाह, जिला आगरा उप्र का होना बताया बताया। चालक से दस्तावेज व रॉयल्टी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज न होना पाया गया। ट्रक चालक द्वारा चोरी कर रेत का अवैध परिवहन कर रहा था, रेत व डंपर की कुल कीमत तीस लाख रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमायन रवि तोमर, प्रधान आरक्षक जगन सिंह भदौरिया, कोमल सिंह, अरुण बोहरे, आरक्षक जितेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button